डिफेंस एक्सपो 2020 | पांच दिन तक पूरी दुनिया के फलक पर छाया रहेगा लखनऊ

लखनऊ: कल से दुनिया के फलक पर कई दिनों तक छाया रहेगा लखनऊ. दरअसल 5 फरवरी से लखनऊ में डिफेंस एक्सपों की शुरुआत हो रही है. इस एक्सपों में हथियारों के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय फलक पर उभरते भारत की तस्वीर दिखेगी. पूरी दुनिया के के देशों से आई कंपनिया अपने हथियारों का यहां प्रदर्शन करेंगी. यहां भारत का मजबूत कूटनीति का नज़ारा दिखेगा. इसकी वजह ये है कि डिफेंस एक्सपों में वह कंपनियां भी आमने सामने होंगी, जिनकी आपस में बिल्कुल भी नहीं बनती. इसमें एक तरफ अमेरिका और ईरान और दूसरी तरफ सऊदी और इजराइल की कंपनियां आमने सामने रहेंगी. तमाम आपसी विवाद के बाद भी ये देश भारत के बुलावे पर सहर्ष पहुंच रहे हैं. हालांकि इस डिफेंस एक्सपो में भारत के पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान देखने को नहीं मिलेंगे. पांच दिनों तक डिफेंस एक्सपो चलेगा. विशुद्ध रूप से यह आयोजन हथियारों की खरीद-फरोख्त और प्रदर्शन करने के लिए है. लेकिन यह आयोजन वैश्विक राजनीतिक परिदृश्य में भारत के बढ़ते कद पर भी मुहर लगाएगा.